Last Updated: Monday, April 29, 2013, 20:55

लंदन/मेलबर्न : केट मिडनटन के गर्भवती होने के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसका इलाज कर रहे ब्रिटेन के एक अस्पताल में फोन किए जाने से कथित रूप से जैसिंथा साल्दान्हा की खुदकुशी मामले में शामिल दो में से एक आस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोता ने आज कहा कि वह भारतीय मूल की नर्स की मौत मामले की जांच में शामिल होगी। प्रस्तोता मेल ग्रेग ने साल्दान्हा की मौत मामले में ब्रिटेन की जांच में उपस्थित होने का फैसला किया है। इस मामले की जांच आज सितंबर तक के लिए स्थगित हो गई।
ग्रेग की घोषणा से पहले कल ‘द संडे टाइम्स’ ने खबर दी थी कि 46 वर्षीय साल्दान्हा एक हस्तलिखित नोट छोड़कर गई है, जिसमें उसकी मौत के लिए ग्रेग और उसके साथी प्रस्तोता माइकल क्रिस्टियन को जिम्मेदार ठहराया गया है।
केट के गर्भवती होने के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए आस्ट्रेलियाई रेडियों के दो प्रस्तोताओं ने अस्पताल में अपनी पहचान छिपाते हुए फोन किया और साल्दान्हा ने उन्हें मिडलटन के गर्भवती होने की जानकारी दे दी। इसके बाद भारतीय मूल की इस नर्स में कथित रूप से अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। नर्स की आत्महत्या से जुड़ी घटनाओं की जांच की कार्यवाही लंदन में काउंसिल हाउस चैंबर्स में गुरूवार को शुरू होनी थी।
साल्दान्हा की मौत के बाद उनकी कलाई पर निशान मिले थे और शुरूआती जांच पड़ताल में उनकी मौत को लेकर कोई परिस्थितिजन्य साक्ष्य नहीं मिले। वेस्टमिंस्टर कोरोनर्स कोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को अब 12 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया है। यह देरी कागजी कामकाज से जुड़े मामलों के कारण हुई है।
ग्रेग ने कहा कि वह इन दर्दनाक घटनाओं में उनकी भूमिका को लेकर किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं और इस जांच में निजी रूप से या वीडियो लिंक के जरिये शामिल होंगी। उनके वकील स्लैंटर और गार्डन ने एक बयान में कहा कि ग्रेग परिवार को बताना चाहती हैं कि वह कोरोनर या परिवार के किसी भी वकील के सवालों के जवाब देंगी।
बयान में कहा गया कि ग्रेग जवाब देने की आवश्यकता को समझती हैं और इसलिए उन्होंने जांच में निजी रूप से शामिल होने का कदम उठाया है। वह दर्दनाक घटनाओं में उनकी भूमिका को लेकर सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। उनके सहयोगी क्रिस्टियन का कहना है कि उनका कोई निजी बयान देने का कोई इरादा नहीं है।
साल्दान्हा ने अस्पताल के अपने प्रबंधकों को संबोधित करते हुए लिखे नोट में कहा, ‘‘कृपया मेरी माफी स्वीकार करें। मुझे सच में अफसोस है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं इस कदम के लिए आस्ट्रेलियाई प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन को जिम्मेदार ठहराती हूं। कृपया उन्हें मेरा ऋण चुकाने दीजिए। मुझे अफसोस है। जैसिंथा’’ इस बीच, जैसिंथा साल्दान्हा के परिवार ने आस्ट्रेलियाई प्रस्तोता मेल ग्रेग के लंदन में नर्स की मौत के मामले में जांच में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया।
भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज ने आज यहां एक बयान में कहा कि जैसिंथा साल्दान्हा का परिवार आस्ट्रेलियाई प्रस्तोता मेल ग्रेग के जांच में शामिल होने के आवेदन से संबंधित ताजा घटनाक्रम का स्वागत करता है। इससे जांच अधिकारी को जैसिंथा की दर्दनाक मौत मामले में उनकी भूमिका का पता लगाने में मदद मिलेगी। संसदीय गृह मामलों की एक समिति के अध्यक्ष वाज साल्दान्हा की मौत के बाद उसके पति बेनेडिक्ट बारबोजा (49), बेटे जुनाल (17) और बेटी (14) लीशा की मदद कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 20:55