Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 18:47

लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार की गर्भवती बहू केट मिडिलटन की देखभाल कर रही नर्स अस्पताल के अपने आवास में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई थी। जांच रिपोर्ट में गुरुवार को यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल की नर्स की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं है।
दो बच्चों की मां जेसिंथा सलदान्हा (46 वर्ष) सात दिसम्बर को अपने आवास में मृत पाई गई थीं। आस्ट्रेलिया के दो रेडियो जॉकी ने सलदान्हा से फोन पर झूठ बोलकर केट के विषय में जानकारी ले ली थी।
समाचार पत्र `डेली मेल` के अनुसार जांच दल ने वेस्ट मिन्स्टर अदालत को बताया कि नर्स की कलाई पर निशान थे। सलदान्हा लंदन के मेरीलोन स्थित किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में काम करती थीं, जहां केट भर्ती हैं। मृत नर्स के कमरे से दो नोट भी बरामद किया गया।
पत्र ने खुफिया निरीक्षक जेम्स हरमन के हवाले से बताया कि जेसिंथा सलदान्हा को उनकी सहयोगी एवं सुरक्षाकर्मी ने मृत पाया। दुखद है कि वह फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। उनकी कलाई पर चोट के निशान थे। इसके बाद लंदन एम्बुलेंस सेवा को बुलाया गया। उस समय कुछ भी संदिग्ध गतिविधियां नहीं थीं। (एजेंसी)
सलदान्हा उस वक्त अस्पताल में रिसेप्शन डेस्क पर कार्यरत थी, जिस वक्त सिडनी स्थित 2डे एफएम के प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने खुद को क्वीन एलिजाबेथ और पिंस चार्ल्स बताकर मिडिलटन के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मांगी थी। उसके बाद सलदान्हा ने फोन मिडलटन के वार्ड में दूसरे नर्स को स्थानांतरित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 18:47