Last Updated: Monday, December 31, 2012, 15:41

लंदन : ब्रिटेन के प्रमुख सांसद कीथ वाज ने कहा है कि भारतीय मूल की नर्स जैसिंथा सलदाना की मौत मामले में दो आस्ट्रेलियाई रेडियो उदघोषक आरोपों से नहीं बच सकते।
डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार सलदाना के परिवार का प्रतिनिधित्व करते हुए वाज ने कहा कि दोनों आस्ट्रेलियाई उद्घोषक आरोपों से नहीं बच सकते।
भारतीय मूल के सांसद वाज हाउस आफ कामंस की गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष भी हैं।
पिछले हफ्ते न्यू साउथ वेल्स के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि दोनों रेडियो उद्घोषक आपराधिक आरोपों से बच भी सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 09:21