Last Updated: Monday, December 10, 2012, 00:14

लंदन/मेलबर्न : स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने फर्जी फोन मामले में दो रेडियो प्रस्तोताओं से पूछताछ करने के लिए आस्ट्रेलियाई पुलिस से सम्पर्क किया है जिससे प्रत्यक्षत: भारतीय मूल की एक नर्स ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों रेडियो प्रस्तोता इस घटना को लेकर पूरे विश्व में नाराजगी उत्पन्न होने के चलते कहीं छुप गए हैं।
समाचार पत्र ‘द सन’ ने बताया कि गत शुक्रवार को 46 वर्षीय जेसिन्था सल्दान्हा मध्य लंदन के मैरीलिबॉन में किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के बगल में स्थित नर्स क्वाटर्स में फंदे से लटकी पायी गई थी।
ऐसा समझा जाता है कि स्कॉटलैंड यार्ड ने सल्दान्हा के मौत मामले की जांच से पहले दोनों रेडियो प्रस्तोताओं से पूछताछ करने के लिए आस्ट्रेलियाई पुलिस से मदद मांगी है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अधिकारी आस्ट्रेलियाई अधिकारियों के सम्पर्क में हैं।’’ न्यू साउथ वेल्स पुलिस के उपायुक्त निक कलडास ने अनुरोध की पुष्टि करते हुए स्काई न्यूज से कहा, ‘‘हमें यह संकेत नहीं दिया गया है कि कोई अपराध हुआ है और उन्होंने अभी तक किसी चीज की मांग नहीं की है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उन लोगों ने केवल सम्पर्क किया है। अभी उनकी रुचि का पता चलने दीजिये यदि उन्हें वास्तव में हमसे कुछ चाहिए तो वे हमसे मांग करेंगे। हमसे अभी कुछ भी अनुरोध नहीं किया गया है।’’
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लंदन पुलिस के अधिकारी लंदन की नर्स जेसिंथा सल्दान्हा की मौत के लिए जिम्मेदार घटनाओं की जांच कर रहे हैं । हम उन्हें जो जरूरी सहायता होगी वह उपलब्ध कराएंगे।’’ स्काटलैंड यार्ड ने कहा कि पोस्टमार्टम इस सप्ताह होना है तथा वेस्टमिंस्टर कोरोनर कोर्ट में मुकदमा शुरू होने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। मौत को संदेहास्पद नहीं माना जा रहा है।
सल्दान्हा ने फर्जी फोन को बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे उस समय उठाया जब वह अस्पताल के रिसेप्शन पर सहयोग कर रही थी। रेडियो प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और मिशेल क्रिश्चियन ने अपने को ब्रिटेन की महारानी और राजकुमार चार्ल्स बताया और नर्स से पूछा कि क्या वह केट मिडलटन से बात करा सकती है।
कहा जा रहा है कि नर्स की मौत से जुड़े फर्जी फोन करने वाले सिडनी रेडियो प्रस्तोताओं ग्रेग और क्रिश्चियन छुपे हुए हैं और गहन मनोचिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर रहे हैं।
आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार साउदर्न क्रास आस्टीरियो ने जेसिंथा की मौत के मद्देनजर पूरे विश्व में होने वाली निंदा के बाद ‘2डे एफएम’ प्रस्तोताओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी है।
दोनों रेडियो स्टेशन से अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चले गए हैं। सोशल मीडिया साइटों पर उनके खिलाफ अपमानजनक एवं धमकी भरे संदेशों की भरमार है। दोनों रेडियो प्रस्तोताओं के खिलाफ हत्या के आरोप में प्रत्यर्पण की कार्रवाई हो सकती है । आस्टीरियो के मुख्य कार्यकारी रिस होलेरान ने कहा कि इस दुखद घटना के बाद दोनों की मानसिक स्थिति को लेकर वास्तव में चिंताएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो भी मेल को जानता है उसे उसकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता है। इस बात की वास्तव में आशंका है कि वह अपने को नुकसान पहुंचा सकता है और कोई भी यह नहीं चाहता।’’ इस बीच सदर्न क्रास आस्टीरियो ने दोपहर में स्थिति की समीक्षा करने के लिए बोर्ड की आपात बैठक बुलायी थी। सूत्रों ने बताया कि प्रसारण की जांच शुरू किये जाने की ‘संभावना’ है।
सदर्न क्रास आस्टीरियो के अध्यक्ष मैक्स मूरे विल्टन को लिखे एक पत्र में अस्पताल के अध्यक्ष लॉर्ड सिमोन ग्लेनार्थुर ने लिखा, ‘‘किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल बीमार लोगों की देखभाल करता है और आपके प्रस्तोताओं का हमारे एक मरीज से सम्पर्क करने के प्रयास में झूठ का सहारा लेना अत्यंत मूखर्तापूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बात सामने आना भयावह है कि वास्तव में ना केवल ऐसा हुआ बल्कि कॉल पहले से रिकार्ड किया गया था और आपके स्टेशन प्रबंधन ने उसे प्रसारित करने का निर्णय किया।’’
मूर विल्टन ने कहा, ‘‘हम उस पत्र पर विचार कर रहे हैं और मैं अपने बोर्ड सहयोगियों से चर्चा करने के बाद उन्हें जवाब दूंगा।’’ डेली टेलीग्राफ के अनुसार पुलिस ने कहा है कि सल्दान्हा के मौत का कारण ‘अस्पष्ट’ है और कल मुकदमा शुरू होने की संभावना है।’’ नर्स के पति बेनेडिक्ट बाबरेजा ने कहा है कि वह ‘तबाह’ हो गए हैं। इस घटना को लेकर पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर है।
प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने अपनी वेबसाइट पर डाले संदेश में शोक जताते हुए कहा है कि वे इससे ‘बहुत दुखी’ हैं। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने सल्दान्हा की मौत को एक दुखद घटना करार देते हुए कहा है, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उसके परिवार और मित्रों के साथ है।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 21:59