Last Updated: Friday, December 14, 2012, 16:41

मेलबर्न : फर्जी कॉल मामले से जुड़े आस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन के एक कर्मचारी को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद संस्था के कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस रेडियो स्टेशन के प्रस्तोता द्वारा ब्रिटेन के एक अस्पताल में किए गए फोन के कारण भारतीय मूल की नर्स 46 वर्षीय जैसिंथा सल्दान्हा की मौत हुई थी।
एक खबर के अनुसार, जान से मारने की धमकी के बाद सिडनी के ‘टूडेएफएम’ रेडियो स्टेशन के करीब एक दर्जन कर्मचारियों को सुरक्षित आवासों में पहुंचाया गया है और करीब 10 कार्यकारी अधिकारियों को अंगरक्षक दिये गये हैं।
स्टेशन प्रबंधकों ने कर्मचारियों और सुरक्षित आवासों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात किये हैं जिसके लिए कंपनी को एक सप्ताह में 75 हजार डालर का खर्चा वहन करना होगा। फर्जी काल करने वाले प्रस्तोता माइकल क्रिस्टियन को कल जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला था जिसके बाद सुरक्षा बढाई गई है।
दक्षिण आस्ट्रेलिया से आए इस पत्र में कहा गया कि तुम्हारे (क्रिस्टियन) नाम की गोलियां निकल चुकी हैं। जांच के लिए अधिकारियों ने इस पत्र को जब्त किया है। आस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 16:41