Last Updated: Friday, May 25, 2012, 12:59
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व संस्था की मानवाधिकार प्रमुख नवी पिल्लै को सर्वसम्मति से फिर इस पद पर दो साल का कार्यकाल सौंप दिया है। शत्रुतापूर्ण रवैये को लेकर सीरिया की शिकायत के बावजूद पिल्लै एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख बन गई हैं।
कुल 193 देशों की महासभा ने कल बिना मतदान के पिल्लै के नए कार्यकाल का ऐलान किया। इस दिन पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा था कि वह पिल्लै को इस रसूखदार पद पर बनाए रखना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व वरिष्ठ जज पिल्ले बान की टीम की अहम सदस्य बन गई हैं। खास कर पिछले दो साल में उनकी हैसियत में इजाफा हुआ है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सीरिया जैसे अरब देशों पर दबाव बनाए रखने की मांग की है जहां बदलाव की बयार चल रही है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के आदेश के बाद, सीरिया के सरकारी बलों द्वारा र्दुव्यवहार किए जाने के बारे में एक स्वतंत्र जांच समिति ने नयी रिपोर्ट जारी की है। इसके बाद ही पिल्लै ने एक तरह से विश्वास मत हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 12:59