Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 13:05
माले : बागी तेवर अपनाए हुए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने एक शीर्ष जज को गिरफ्तार करने के अपने विवादास्पद आदेश के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के समन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। उधर, उनकी पार्टी ने दावा किया है कि मालदीव की जनता का अभी भी उन्हें समर्थन हासिल है क्योंकि वह मुअम्मर कज्जाफी और सद्दाम हुसैन की तरह तानाशाह नहीं हैं।
अपदस्थ राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों ने आज कहा कि 44 वर्षीय नशीद पुलिस से बातचीत नहीं करेंगे जिसने एक जज को गिरफ्तार करने का सेना को आदेश दिए जाने के मामले की जांच के संबंध में उनका बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने कल कहा था कि नशीद उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। नशीद का दावा है कि उन्हें जबरन सत्ता से हटाया गया। इस बीच, नशीद ने यहां एक यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल से बुधवार को मुलाकात की और देश में जल्द चुनाव कराने की उनकी मांग का समर्थन किए जाने की अपील की।
इस मुलाकात के बाद नशीद की पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद मारिया डीडी ने संवाददाताओं से कहा कि हम जल्द से जल्द जनता से जनादेश चाहते हैं। हम जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं। जल्द चुनाव के बारे में यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा है कि अन्य दलों की ओर से भी जल्द चुनाव के संकेत मिले हैं। हमें उम्मीद है कि हम इसे कराने में सक्षम होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 18:35