नशीद की पत्नी की सुरक्षा के आदेश - Zee News हिंदी

नशीद की पत्नी की सुरक्षा के आदेश

कोलंबो: श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने मालदीव के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की पत्नी लैला को सुरक्षा मुहैया कराने का पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया है। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन से यहां शुक्रवार को जारी एक बयान से मिली।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लैला ने बुधवार को श्रीलंका पहुंचने के बाद राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से फोन पर सम्पर्क किया था। उसके बाद राजपक्षे ने पुलिस महानिरीक्षक एन के इलंगाकून को निर्देश दिया कि लैला को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और उनकी हिफाजत सुनिश्चित कराई जाए।

 

राजपक्षे ने मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद से भी अनुरोध किया है कि वह नशीद की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं। बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति वहीद ने राष्ट्रपति राजपक्षे को आश्वस्त किया है कि वह मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे।

 

पाकिस्तान की सरकारी यात्रा पर निकलने से पहले राजपक्षे ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद से भी फोन पर बात की और उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 11, 2012, 11:54

comments powered by Disqus