Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 18:37
माले : मालदीव में ताजा घटनाक्रम की समीक्षा के लिए राष्ट्रमंडल देशों की मंत्रिस्तरीय टीम के यहां पहुंचने के एक दिन बाद आज देश के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने नए शासकों से भारत की पहल पर किए गए शांति समझौते के अनुरूप ताजा चुनावों की तिथि शीघ्र घोषित करने की अपील की।
देश के पहले लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए राष्ट्रपति रह चुके नशीद की पार्टी एमडीपी की मध्यावधि चुनावों की मांग को लेकर की जा रही जनरैली के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि देश की जनता जल्दी से जल्दी चुनाव कराने के पक्ष में है। सुनामी स्मारक पर आयोजित जनसभा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नशीद ने कहा कि मालदीव की जनता चुनावों की तिथि जानना चाहती है और यह भी जानना चाहती है कि चुनाव किस तरह कराए जाएंगे। नशीद ने कहा कि ये प्रदर्शन आज रात या कल नहीं रूकेंगे।
इस बीच मालदीव की पुलिस ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि एमडीपी की सभा को कोई भी अव्यस्थित नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उनको सूचित कर दिया गया है कि रैली शांतिपूर्ण रहेगी। इस बीच वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग ने मालदीव में सभी पक्षों की ओर से शांतिपूर्ण रास्ता तलाशने के प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा है कि वहां अमेरिका और भारत मिलकर काम कर रहे हैं ताकि राजनीतिक गतिरोध को खत्म किया जा सके।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, ‘हम मालदीव में शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ने के सभी पक्षों के प्रयासों का स्वागत करते हैं। वहां के सभी पक्षों के बीच चल रही बातचीत का भी स्वागत करते हैं। हम लगातार सभी पक्षों से आग्रह कर रहे हैं कि वे मिलकर आगे बढ़ें।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 19:41