नशे में पकड़े गए ओबामा के चाचा - Zee News हिंदी

नशे में पकड़े गए ओबामा के चाचा

फ्रॉमिंघम : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक चाचा को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. ओनयांगो ओबामा को पिछले हफ्ते फ्रामिंघम में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि वह शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे.

ओनयांगो की गाड़ी अचानक जोर से रूकी जिसकी वजह से पीछे आ रही गाड़ी उनकी गाड़ी से टकराते-टकराते बची. पुलिस ने जब उनसे अपने किसी संबंधी को फोन करने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि वह व्हाइट हाउस फोन करना चाहते हैं. व्हाइट हाउस से इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. ओनयांगो ओबामा केन्या के निवासी हैं और वह ओबामा के पिता के सौतेले भाई हैं.

First Published: Tuesday, August 30, 2011, 16:34

comments powered by Disqus