नहीं किया भारत का अपमान : बीबीसी - Zee News हिंदी

नहीं किया भारत का अपमान : बीबीसी

लंदन : बीबीसी के विवादास्पद ‘टॉप गियर’ कार्यक्रम के निर्माताओं ने भारतीय उच्चायोग की एक शिकायत पर अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने भारत का अपमान नहीं किया। भारतीय उच्चायोग ने शिकायत की थी कि इस कार्यक्रम का दिसंबर में प्रसारित एक एपीसोड भारत पर केंद्रित था और यह एपीसोड ‘अपमानजनक’ था।

 

इस संबंध में भारतीय उच्चायोग ने 6 जनवरी को एक पत्र कार्यक्रम के निर्माता क्रिस हाले को लिखा था और इसकी प्रति बीबीसी के महानिदेशक मार्क थॉमसन को भेजी थी। पत्र में कहा गया था, ‘हमारी रचनात्मकता को पूरी तरह नकारते हुए, यह समझौते का साफ उल्लंघन है।’

 

बीबीसी को भारतीय मूल के कई लोगों से शिकायत मिली थी। मंगलवार को जारी बयान में ‘टॉप गियर’ ने कहा, ‘भारत के बारे में टॉप गियर का अनुभव मिला-जुला है लेकिन प्रस्तोताओं ने भारतीयों या उनकी संस्कृति का अपमान नहीं किया। हमारी फिल्म में भारत की खूबसूरती, समृद्धि, गरीबी और उसकी विशिष्टताएं दिखाई गई हैं लेकिन इसे दिखाने और देश का अपमान करने में बहुत अंतर है।’

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 11:02

comments powered by Disqus