नहीं हटेगा यू ट्यूब से मुस्लिम विरोधी फिल्म का ट्रेलर,anti-Muslim film,Youtube,US judge

नहीं हटेगा यू ट्यूब से मुस्लिम विरोधी फिल्म का ट्रेलर

लॉस एंजिलिस : कई मुल्कों में विवाद, विरोध और हिंसा का कारण बनी मुस्लिम विरोधी फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री द्वारा दायर फिल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब से हटाने की अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। लॉस एंजिलिस में एक जज ने सिंडी ली गार्शिया की याचिका खारिज कर दी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गार्शिया के वकील इसके खिलाफ अपील करेंगे या नहीं।

सितंबर में भी उनकी याचिका एक प्रांतीय अदालत में खारिज कर दी गई थी। इस फिल्म के कारण कई देशों में मुस्लिम नाराज हुए थे और दर्जनों लोगों की मौत हो गयी थी। गार्शिया का कहना है कि उसे फिल्म निर्माताओं ने धोखे में रखा और फिल्म की मूल पटकथा में मुस्लिमों का जिक्र नहीं था। फिल्म में उसकी आवाज को भी बाद में डब किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 19:20

comments powered by Disqus