Last Updated: Monday, April 1, 2013, 08:56
अबुजा : नाईजीरिया के उत्तरी प्रांत कानो में सैनिकों ने इस्लामी कट्टरपंथी संगठन बोको हराम के ठिकाने पर छापे मारे जिसके बाद हुयी गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गयी। सैनिकों ने बताया कि कट्टरपंथी ईस्टर डे पर हमले की साजिश रच रहे थे जैसा कि वे सामान्यत: ईसाई छुट्टियों के दिन करते हैं।
ज्वायंट मिल्रिटी टास्क फोर्स के कैप्टन इकेडिची इवेहा ने बताया, ‘‘हमने कानो मेट्रोपेालिस में उंगवा उकू क्वार्टस के यान अवाकी इलाके में बोको हराम के ठिकानों पर छापा मारा था। ज्वायंट मिल्रिटी टास्क फोर्स के सैनिकों ने मुठभेड़ के दौरान बोको हराम के 14 संदिग्ध सदस्यों को मार डाला। ’’ इस हमले में एक सैनिक भी मारा गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 08:56