'नागरिकों की हत्या से तालिबान होंगे मजबूत' - Zee News हिंदी

'नागरिकों की हत्या से तालिबान होंगे मजबूत'

 

न्यूयार्क : एक अमेरिकी सैनिक द्वारा अफगानिस्तान में अंधाधुंध गोलीबारी कर 16 नागरिकों की हत्या किए जाने से चिंतित अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से तालिबान मजबूत होगा और उसे तुरंत लाभ  मिलेगा।

 

न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में कहा गया है, कुरान जलाने और रविवार को कम से कम 16 नागरिकों की हत्या किए जाने की घटना से ओबामा प्रशासन की वहां 2012 के लिए बनायी गयी वापसी योजना संकट में पड़ जाएगी, अफगान बलों को तेजी से प्रशिक्षण देने का दबाव बढ़ेगा ताकि वे लड़ाकू अभियानों की कमान संभाल सकें। और यह सब तालिबान को एक दशक से अधिक समय से चले आ रहे युद्ध की समाप्ति के लिए वार्ता की मेज पर लाने के साथ साथ करना होगा।

 

नौ बच्चों समेत 16 नागरिकों के मारे जाने की खबरों के सामने आने के साथ ही अमेरिकी सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की घटनाएं तालिबान के भीतर कट्टरपंथियों को मजबूत करेंगी जो ऐसे रक्षा बल के साथ बातचीत का विरोध कर रहे हैं जो देश छोड़ रहा है। कुरान जलाए जाने और नागरिकों पर गोलीबारी की घटनाओं से अमेरिकी अधिकारियों को दो प्रमुख चिंताएं सता रही हैं।

 

अमेरिकी अधिकारियों की पहली चिंता प्रशिक्षण अभियान को लेकर है। घटना के बाद सेना में इस बात को लेकर डर है कि इससे अमेरिकी या नाटो सैन्य प्रशिक्षकों के लिए अफगान सेना बल के बीच बेफिक्री से घूमना मुश्किल होगा क्योंकि 350, 000 अफगानी सैनिकों को बेहद घटिया प्रशिक्षण मिला हुआ है। अपनी खुद की सुरक्षा को लेकर आशंकित प्रशिक्षक अपने साथ भारी सुरक्षा इंतजाम लेकर चलेंगे ताकि वे किसी प्रकार के हमले का शिकार नहीं हों।

 

टाइम्स ने लिखा है कि दूसरी चिंता ऐसी है जिसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। लेख में कहा गया है, तालिबान इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि इस प्रकार की घटनाओं से अंतत: अमेरिका पर जल्द से जल्द देश छोड़ने का दबाव बढ़ेगा। इसमें कहा गया है, अभी तक कतर में तालिबान को वार्ता की मेज पर लाने के प्रयास बेहद धीमे रहे हैं जहां अमेरिकी दूत मार्क ग्रासमैन और अन्य अमेरिकी राजनयिक वार्ता के प्रबंधों में जुटे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 17:42

comments powered by Disqus