Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 08:46
अबूजा : रेड क्रॉस की ओर से कहा गया है कि अज्ञात हमलावरों ने उत्तरी नाइजीरिया के गांवों में घुसकर उन्हें आग के हवाले कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित 12 लोग मारे गए जबकि 48 अन्य घायल हुए हैं। हमलावरों ने रविवार को उत्तरी नाइजीरिया के अडामावा प्रांत के गांवों को निशाना बनाया।
नाइजीरियाई रेड क्रॉस के सूत्रों ने कल कहा कि पड़ोस के गांवों में हथियारबंद हमलावरों के अब भी छुपे होने से हिंसा फैलने का अंदेशा है। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि राहत और बचाव के काम में लगे लोगों को गांवों में पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राहत के काम में लगे लोगों का अनुमान है कि 200 से ज्यादा बंदूकधारी अब भी गांवों में छुपे हो सकते हैं।
मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। 2,000 से ज्यादा ग्रामीणों को गांव छोड़कर भागना पड़ा है। अडामावा के पुलिस प्रवक्ता नेमुएल योइला ने हमले को घुमंतु फुलानी समुदाय और पेरे जातीय समुदाय के बीच टकराव का संभावित नतीजा करार दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में सामान्य स्थिति बहाल की जा चुकी है और घटना में सिर्फ छह लोग मारे गए हैं। प्रवक्ता का बयान रेड क्रॉस की रिपोर्ट से मेल नहीं खाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 14:16