Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 11:09
इस्लामाबाद : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्ला मेहसूद ने उत्तरी वजीरिस्तान में नाटो आपूर्ति के रास्ते को दोबारा शुरू होने से रोकने व हमलों की योजना बनाने के लिए बैठक आयोजित की है।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में हुई मेहसूद की इस बैठक में पाक और अफगान तालिबान के अनेक वरिष्ठ कमांडरों ने शिरकत की थी। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, यदि नाटो आपूर्ति के मार्ग को दोबारा खोला जाता है तो आतंकवादी विभिन्न गतिविधियों के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। यहां तक कि वे प्रसिद्ध हस्तियों को भी निशाना बना सकते हैं।
गृह मंत्रालय की एजेंसी द्वारा विभन्न हमलों और अन्य खतरों के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावितों में अमेरिकी राजनयिक, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, गृह मंत्री रहमान मलिक, पाक तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान जैसे प्रमुख लोग शमिल हैं। एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जुदुल्ला संगठन ने भी एक बैठक आयोजित की हैं जिसमें देशभर में विशेषकर इस्लामाबाद, रावलपिंडी तथा लाहौर में हमले करने की योजना बनाई गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 16:47