नाटो आपूर्ति मार्ग फिर से खोले जाने से तालिबान खुश

नाटो आपूर्ति मार्ग फिर से खोले जाने से तालिबान खुश

कंधार : अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों के लिए आपूर्ति मार्ग को पाकिस्तान द्वारा खोले जाने को अमेरिका अपनी बड़ी सफलता मान कर चल रहा है लेकिन उसका कट्टर दुश्मन तालिबान भी इस मार्ग को खोले जाने से बेहद खुश नजर आ रहा है ।

अफगान युद्ध की एक त्रासदी यह है कि नाटो और तालिबान , दोनों को ही अपने अपने अभियानों को चलाने के लिए इस आपूर्ति मार्ग से प्राप्त होने वाले सामान पर ही निर्भर रहना पड़ता है ।

बताया जाता है कि उग्रवादियों ने सामान की आपूर्ति करने वाले ट्रकों पर हमला नहीं करने के एवज में अफगान सुरक्षा बलों से लाखों डालर की कमाई की है । यह धन सुरक्षा बल उन्हें गैर कानूनी रूप से मुहैया कराते हैं । अमेरिका ने इस व्यवस्था को बंद करने की कोशिश की लेकिन अभी भी यह जारी है ।

आतंकवादी अक्सर पाकिस्तान में भी वाहनों के काफिलों को निशाना बनाते रहते हैं लेकिन वहां परिवहन कंपनियों द्वारा आतंकवादियों को गैर कानूनी रूप से धन मुहैया कराए जाने की खबरें नहीं हैं । ऐसा संभवत: इस कारण है कि वहां का मार्ग हमलों के लिहाज से संवेदनशील नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 16:58

comments powered by Disqus