नाटो कमांडर अफगानिस्तान मसले पर कयानी से मिले

नाटो कमांडर अफगानिस्तान मसले पर कयानी से मिले

नाटो कमांडर अफगानिस्तान मसले पर कयानी से मिलेइस्लामाबाद : नाटो के एक शीर्ष कमांडर ने पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व से पड़ोसी देश अफगानिस्तान में सुरक्षा के हालात और युद्ध प्रभावित देश से विदेशी सेना को हटाने जाने की स्थिति पर चर्चा की।

नाटो की सैन्य समिति के अध्यक्ष जनरल नुड बारटेल्स ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वायने से रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में मुलाकात की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 08:24

comments powered by Disqus