नाटो का ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त, 11 की मौत

नाटो का ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त, 11 की मौत

काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान में नाटो का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय सेना के सात सैनिकों और अफगानिस्तान के चार सैनिकों की मौत हो गई। यह जानकारी सेना ने दी। दूसरी ओर तालिबान उग्रवादियों का दावा है कि हेलीकॉप्टर को उन्होंने मार गिराया।

नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने कहा कि हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों, अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो मिशन के चार सदस्यों, अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के तीन सदस्यों और अफगानिस्तान के ही एक दुभाषिए की मौत हो गई। उसका कहना है, ‘दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।’ आईएसएएफ ने कहा कि यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बयान में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने बताया, ‘हमारे मुजाहिदीनों ने कंधार प्रांत के शाह वली कोट जिले के चेनार्तो में आईएसएएफ के एक हेलीकॉप्टर को सुबह करीब 11 बजे मार गिराया।’ उन्होंने कहा, ‘हेलीकॉप्टर पूरी तरह बर्बाद हो गया और उसमें मौजूद चालक दल के सभी सदस्य और सैनिक मारे गए।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 20:48

comments powered by Disqus