Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 06:29
पेरिस : लीबिया तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के परिवार ने गद्दाफी की मौत में नाटो की कथित भूमिका के लिए उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) से युद्ध अपराध शिकायत दर्ज कराएगा।
69 वर्षीय कज्जाफी को गत गुरुवार को सिरते शहर के पास पकड़कर ऐसी परिस्थिति में हत्या कर दी गई थी जो अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह स्पष्ट है कि नाटो के लड़ाकू विमानों ने गद्दाफी समर्थक उन वाहनों पर गोलाबारी की जो सिर्ते से काफिले में जा रहे थे।
पूर्व में गद्दाफी शासन के लिए कार्य कर चुके फ्रांस के वकील मर्केल सिकाल्दी ने कहा कि हेग स्थित आईसीसी में एक शिकायत दर्ज कराई जाएगी क्योंकि नाटो की ओर से काफिले पर किए गए हमले में सीधे रूप से गद्दाफी की मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘ऐसे व्यक्ति की जानबूझकर हत्या करना (जो जिनेवा समझौते के तहत सुरक्षित) आईसीसी के रोम संविधि की धारा आठ के तहत युद्ध अपराध है।’ उन्होंने कहा कि अभी वह यह नहीं कह सकते कि शिकायत कब दर्ज कराई जाएगी, लेकिन इसमें नाटो के कार्यकारी निकायों और नाटो के सदस्य देशों के नेताओं को निशाना बनाया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 12:00