नाटो के ठिकाने पर हमला, 11 की मौत

नाटो के ठिकाने पर हमला, 11 की मौत

नाटो के ठिकाने पर हमला, 11 की मौतकाबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी इलाके में रविवार को तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के ठिकाने पर हमला कर दिया। हमले की इस घटना में 11 लोगों को मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूर्वी प्रांत नांगरहर की राजधानी जलालाबाद में भी दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई।

काबुल में तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने सुबह छह बजे नाटो के ठिकाने पर हमला कर दिया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी हुई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मरने वालों में नाटो के सैनिक हैं कि आतंकवादी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस हमले में एक अफगान सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि अन्य विदेशी सैनिक और अफगान सेना के जवान घायल हो गए।

नाटो के हेलीकॉप्टर इलाके में उड़ान भरते और हमलावरों पर गोलाबारी करते देखे गए। विस्फोटों की वजह से क्षेत्र में काला धुआं का घेरा देखा गया। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान ने एक न्यूज एजेंसी को टेलीफोन कर बताया कि उसने जलालाबाद हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया है।

तालिबान ने कहा कि उग्रवादी हवाई अड्डे पर घुस गए हैं। अफगान सरकार के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हवाई अड्डा परिसर पर संघर्ष हुआ। एक पहरेदार ने बताया कि शुरुआती भीषण विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर राकेट चालित ग्रेनेड, मोर्टार और छोटे हथियारों से हमला बोला गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 10:25

comments powered by Disqus