Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 19:25

मिहतरलम (अफगानिस्तान) : काबुल के पूर्व में सुदूरवर्ती क्षेत्र में रविवार सुबह से ठीक पहले किए गए नाटो के हवाई हमले में आठ महिलाओं की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गईं।
अमेरिका नीत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने कहा कि उसने विद्रोहियों को निशाना बनाया था लेकिन आईएसएएफ द्वारा संभावित तौर पर पांच से आठ लोगों के मारे जाने के बारे में उसे जानकारी है और जान के नुकसान पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है।
नाटो के हवाई हमले में आम नागरिकों के मारे जाने के कारण अमेरिका और अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। जून में आईएसएएफ ने घरों पर हवाई हमले बंद करने और अंतिम उपाय के तौर पर ऐसा करने का आदेश दिया था।
एक अफगान अधिकारी ने बताया कि आज का हमला सुबह होने से कुछ समय पहले किया गया। यह हमला लगमान प्रांत के अलीनगर जिले में दिलाराम गांव के क्षेत्र में हुआ। बताया जाता है कि महिलाएं पर्वत पर जलावन के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गई थीं।
प्रांतीय प्रवक्ता सरहदी जौक ने यह एकतरफा सैन्य अभियान था। इसके लिए अफगान बलों के साथ समन्वय स्थापित नहीं किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 19:25