नाटो दल पर आत्मघाती हमला, 17 की मौत - Zee News हिंदी

नाटो दल पर आत्मघाती हमला, 17 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से गुजर रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो के काफिले पर तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने शनिवार को हमला कर दिया जिससे 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 17 लोगों की मौत हो गई।

 

पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टानिकजई ने कहा कि हमलावर ने दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11.15 बजे अपनी टोयोटा सेडान कार को बम से उड़ा दिया। मरने वालों में विदेशी बलों के कम से कम 13 सैनिक, तीन नागरिक और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।

 

पश्चिमी सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमले में एक अमेरिकी नाटो बस को लक्ष्य बनाया गया था। ये 10-11 लोग हैं जिसमें ज्यादातर अमेरिकी हैं।’ गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दिक सिद्दीकी ने कहा कि तीन नागरिक और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है लेकिन उनके पास विदेशी बलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने एएफपी को बताया, ‘बहुत शक्तिशाली धमाका था, मैंने विदेशी बलों के कम से कम 10 शवों को देखा जिन्हें पलटी बस से बाहर निकाला गया और दो हेलीकाप्टरों की मदद से ले जाया गया।’ निजी टीवी चैनल ‘टोलो’ पर फुटेज में घटनास्थल पर लगी आग से उठता घना काला धुंआ दिखाया गया।

 

नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि और जानकारियां हासिल होने तक नाटो बल आगे की सूचनाएं नहीं दे सकता। दस साल के खूनी संघर्ष के बाद अफगानिस्तान पर फिर से नियंत्रण हासिल करने के प्रयास में अफगान और पश्चिमी बलों से लड़ाई जारी रखे तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

तालिबान के प्रवक्ता जैबुउल्लाह मुजाहिद ने एएफपी को भेजे संदेश में कहा, ‘काबुल के डार उल अमन क्षेत्र में विदेशी बलों की बस पर आत्मघाती कार बम हमला किया गया।’ कुनार प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि करीब इसी समय कुनार प्रांत के पूर्व में स्थित असादाबाद में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी की स्थानीय शाखा के बाहर खुद को बम से उड़ा लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 23:04

comments powered by Disqus