Last Updated: Monday, May 7, 2012, 10:33
लाहौर : अगर पाकिस्तान ने अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेनाओं के लिए अफगानिस्तान जाने वाली सड़कें दोबारा नहीं खोलीं तो उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने कहा, पाकिस्तान ने अन्तरराष्ट्रीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और उनके अंतर्गत पाकिस्तान के लिए नाटो के आपूर्ति मार्गों को बंद रख पाना संभव नहीं है क्योंकि इससे अन्तरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा सकता है।
पाकिस्तान ने नवंबर में नाटो के हवाई हमले में अपने 24 सैनिकों की मौत के बाद वह रास्ते बंद कर दिए थे, जिनसे गुजरकर अफगानिस्तान में तैनात नाटो सैनिको के लिए जरूरी साजो सामान ले जाया जाता था।
पाकिस्तान की मांग है कि इस हादसे के लिए सार्वजनिक माफी के बाद ही वह इन रास्तों को दोबारा खोलेगा।
पिछले महीने संसद के एक संयुक्त सत्र में अमेरिका के साथ रिश्तों को वापस पटरी पर लाने के तरीकों पर विचार किया गया, जिनमें नाटो आपूर्ति मार्गों को खोलना भी शामिल था।
पाकिस्तान-अमेरिका रक्षा सहयोग के बारे में पूछे जाने पर मुख्तार ने कहा कि इस्लामाबाद ने वाशिंगटन से कहा कि वह पाकिस्तान के कबायली इलाके में संयुक्त और समन्वित ड्रोन हमले करे, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 16:03