Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 12:03
वाशिंगटन : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) नाटो के सचिव जनरल एंडर्स फॉग रासमुसेन से मुलाकात शिकागो में अब सोमवार को होगी।
बैठक में अफगानिस्तान में नाटो के सैनिकों के लिए पाकिस्तान के जरिये आपूर्ति मुख्य मुद्दा होगा। जरदारी और रासमुसेन की मुलाकात पहले शनिवार को होनी थी, लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति समय से नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण पूर्व निर्धारित बैठक स्थगित करनी पड़ी। नाटो की प्रवक्ता कैरम रोमेरो ने इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान ने 26 नवम्बर, 2011 को नाटो के हवाई हमले में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद अपने देश से अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों के लिए आपूर्ति बंद कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 17:33