Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 05:34
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक शीर्ष सहायक ने कहा है कि अहम नाटो आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने में थोड़ा वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा, ‘हमारा मानना है कि इसका समाधान निकलने जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि उसमें थोड़ा वक्त लगेगा।’ रोड्स ने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एयर फोर्स वन में सवार होकर कल शिकागो जाने के दौरान कही।
रोड्स ने इस बात की संभावना से इंकार किया कि आपूर्ति मार्ग नाटो के आज से शुरू हो रहे शिकागो शिखर सम्मेलन से पहले दोबारा खोल दिए जाएंगे। रोड्स ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ किसी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सिर्फ अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ पहले से द्विपक्षीय बैठक निर्धारित है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 15:57