Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 17:41
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच संबंधों में आंशिक रूप से बर्फ पिघलने के मद्देनजर कहा कि अमेरिका और नाटो के साथ पाकिस्तान के संबंध ‘नाजुक दौर’ से गुजर रहे हैं और इस्लामाबाद को राष्ट्रीय हितों से जुड़े ‘अहम फैसले’ करने हैं।
अपने मंत्रिमंडल की बैठक में गिलानी ने कहा, ‘नाटो और अमेरिका के साथ हमारे संबंध नाजुक दौर से गुजर रहे हैं जहां हमें क्षेत्र में अपने सामरिक महत्व और अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रख अहम फैसले लेने की जरूरत है।’ मंत्रिमंडल की बैठक लगभग छह महीने से बंद नाटो के आपूर्ति मार्गों को खोलने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई।
मंत्रिमंडल की रक्षा समिति द्वारा अगले हफ्ते महत्वपूर्ण नाटो सम्मेलन में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भाग लेने का समर्थन किए जाने तथा अफगानिस्तान में विदेशी बलों के आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने पर आधारित बातचीत को निष्कर्ष पर पहुंचाने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री की ओर से यह टिप्पणी आई है। पाकिस्तान द्वारा आपूर्ति मार्गों को खोले जाने का संकेत दिए जाने के बाद नाटो ने कल सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति जरदारी को बिना शर्त आमंत्रण भेजा। नाटो सम्मेलन 20-21 मई को शिकागो में होगा।
पाकिस्तान ने नवंबर में नाटो के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद विदेशी बलों के लिए अफगानिस्तान जाने वाले आपूर्ति मार्गों को बंद कर दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 23:11