Last Updated: Monday, May 21, 2012, 03:05
वाशिंगटन: शिकागो पुलिस ने नाटो सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा के गृहनगर शिकागो में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में ब्लैक ब्लॉक समूह के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सम्मेलन की शुरुआत आज हुई है और इसमें शामिल होने के लिए लगभग 60 देशों के नेता यहां इकट्ठा हुए हैं, जो वर्ष 2014 के बाद अफगानिस्तान को दिए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय सहयोग का खाका तैयार करेंगे।
इलिनोइस राज्य के अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान जारी कर आज कहा कि शिकागो के रहने वाले 24 वर्षीय सेबास्टियन सेनाकीविज पर आतंकी हमले की झूठी धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं संभावित तौर पर शिकागो के ही रहने वाले एक 28 वर्षीय व्यक्ति मार्क निवीम पर विस्फोटकों या ज्वलनशील उपकरण रखने का प्रयास करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
सीएनएन की खबर के अनुसार सेनाकीविज की गिरफ्तारी एक दिन बाद तब हुई जब अभियोजन पक्ष के वकीलों ने कहा कि तीन व्यक्तियों को शिकागो में ओबामा के प्रचार मुख्यालय, शिकागो के मेयर राम एमैन्युअल के घर और थानों पर हमले की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया।
तीनों व्यक्तियों फ्लोरिडा के ब्रायन चर्च ,न्यू हैंपशायर के जारेद चेस और मेसाचुसेट्स के ब्रेंट बेटरली को कल अदालत के समक्ष पेश किया गया। इलिनोइस के एक न्यायाधीश ने सभी संदिग्धों को 15-15 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया।
तीनों पर आतंकवाद के लिए साजो सामान मुहैया कराने, आतंकवाद का षड्यंत्र करने और विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप है। उन तीनों के अलावा नार्थ ओडेल एवेन्यू के 3600 ब्लॉक के 24 वर्षीय सेबैस्टियन सेनकिविज पर भी आतंक से जुड़े आरोप लगाए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 08:35