Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 12:12
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और इससे देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के लिए नाटो से एक अरब डॉलर का हर्जाना मांगेंगे।
'जियो न्यूज' के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि जरदारी शिकागो में नाटो सम्मेलन के दौरान अपनी यह मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि नाटो के गठबंधन समर्थन अनुदान के जरिये पाकिस्तान को सहयोग इसका अधिकार है।
बाबर ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ हैं, लेकिन इस पर जीत केवल सैन्य ताकतों से नहीं पाई जा सकती। गरीबी और बेरोजगारी चरमपंथ के दो बड़े कारण हैं। उन्होंने कहा कि देश में शांति स्थापित करने के लिए लोगों का दिल जीतना बहुत आवश्यक है।
नाटो का दो दिवसीय सम्मेलन शिकागो में हो रहा है, जिसकी मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कर रहे हैं। इसमें अफगानिस्तान में वहां के सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षा हस्तांतरण के अंतिरिक्त वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 17:42