Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 16:31

काबुल : अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अफगानिस्तान में अफगान बलों द्वारा अमेरिकी और गठबंधन सेना के जवानों पर बड़ी संख्या में हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित उग्रवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क और अलकायदा पर संदेह है। इन ‘अंदरूनी’ हमलों में इस वर्ष अमेरिका और गठबंधन सेना के 130 जवान मारे गये हैं।
अधिकारियों ने कहा कि तालिबान ने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी और अफगान गठबंधन को खत्म करने की योजना बनाने का दावा किया है। नये आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल ऐसे हमलों में अमेरिकी और गठबंधन सेना के 35 जवानों की मौत हुई ओैर 61 अन्य घायल हो गये थे। साजिश में हक्कानी नेटवर्क के शामिल होने से उसकी गतिविधियों में एक नया आयाम जुड़ गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 16:31