Last Updated: Friday, December 23, 2011, 03:12
वाशिंगटन : अमेरिका पिछले माह नाटो के हमले में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के परिवारों को मुआवजा देने का इच्छुक है क्यों कि वह इस घटना के बाद पैदा हुई समस्याओं को सुलझाना चाहता है।
पेंटागन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। नाटो के हवाई हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे और इस कारण अमेरिका पाकिस्तान के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए। हमले के बाद पाकिस्तान ने नाटो के अफगानिस्तान के लिए आपूर्ति मार्गों को बंद कर दिया।
पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटले ने कहा, ‘अफगानिस्तान में हमारी सामान्य गतिविधियों के बीच अमेरिका जिदंगियों को हुए नुकसान के लिए सांत्वना के रूप में मुआवजा पेश करने का इच्छुक है। यह आवश्यक रूप से मुआवजे के तरीके से नहीं है बल्कि यह जिदंगियों के नुकसान के लिए है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 08:42