Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 10:01

लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने कहा कि वह पाकिस्तानी सैनिकों पर हुए नाटो के हवाई हमले और गोपनीय ज्ञापन, मेमोगेट मामले पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाएंगे।
लाहौर में संघीय मंत्रिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान गिलानी ने ये बातें कहीं। गिलानी ने कहा कि नाटो हमले और मेमोगेट विवाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर बनी संसदीय समिति की सिफारिश मिलने के बाद संसद का संयुक्त सत्र आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि शनिवार को हुए नाटो के एक हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिकों की मौत हो गयी थी, जिस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान ने नाटो के सभी आपूर्ति मार्गों को बंद कर दिया। उसने अमेरिका से 15 दिनों के भीतर शमसी सैन्य हवाई अड्डा खाली करने को भी कहा है, जिसे सीआईए निर्देशित ड्रोन के इस्तेमाल की जगह माना जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 00:38