Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 06:35
वाशिंगटन : अफ-पाक सीमा पर हाल ही में हुए नाटो हमले की जांच को लेकर अमेरिका का कहना है कि वह पारदर्शिता से इस मामले जांच करेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं को बताया कि हम पूरी जांच कर रहे हैं।
अब यह पाक पर निर्भर करता है कि वह इस पर विश्वास करे कि जांच में पारदर्शिता बरती गई है। पाकिस्तान के एक जनरल द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए टोनर ने कहा कि जांच पारदर्शिता से ही की जाएगी।
इससे पहले पाकिस्तान के एक जनरल ने कहा था कि पाक अमेरिका के ‘सेंटकॉम’ के नेतृत्व में हो रही जांच में हिस्सा नहीं लेगा क्योंकि उनका पिछला अनुभव बिल्कुल प्रतिकूल रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 14:00