Last Updated: Monday, August 6, 2012, 20:51
काबुल : नाटो सेना का कहना है कि उसने पूर्वी अफगानिस्तान में एक हवाई हमले में हक्कानी उग्रवादी समूह के एक नेता को मार गिराया है ।
अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन का कहना है कि शेर मोहम्मद हकीमी रविवार को लोगार प्रांत में मारा गया ।
लोगर प्रांत के पुलिस प्रमुख रईस खान रहीमजई ने कहा कि हकीमी अपने सहयोगियों के साथ एक पेड़ के नीचे बैठा था तभी नाटो के हवाई हमले ने उसकी जान ले ली । उन्होंने बताया कि घटना में चार लोग घायल हुए हैं ।
रहीमजई ने कहा कि हकीमी सड़कों के किनारे बम विस्फोट करने और उग्रवादियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रसिद्ध था ।
नाटो का कहना है कि हकीमी ने क्षेत्र में हथियार बांटे हैं और वह हक्कानी प्रमुख मोहम्मद आगा के साथ सीधे संपर्क में था । (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 20:51