Last Updated: Monday, April 15, 2013, 14:26

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक निर्वाचन पंचाट ने दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची के एक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र खारिज होने के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ द्वारा दायर की गयी अपील को नामंजूर कर दिया।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नंबर 250 से एक अन्य उम्मीदवार द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद मुशर्रफ के नामांकन पत्र को खारिज किया गया। उम्मीदवार ने इस आधार पर पूर्व सैन्य शासक के नामांकन पत्र को चुनौती दी थी कि उन्होंने संविधान का उल्लंघन किया और 2007 के आपातकाल के दौरान सर्वोच्च न्यायपालिका के सदस्यों को बर्खास्त किया था।
हाई कोर्ट के जजों वाले पंचाट ने सोमवार को मुशर्रफ की अपील को नामंजूर कर दिया।
मुशर्रफ की चार निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की योजना थी, लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने उनके कराची, कसूर और इस्लामाबाद से भरे नामांकन पत्रों को नामंजूर कर दिया।
हालांकि चितराल सीट से उनके नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया गया है लेकिन कई वकीलों ने उनकी उम्मीदवारी पर आपत्ति जतायी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 14:25