Last Updated: Friday, October 5, 2012, 17:56
ओस्लो : नार्वे की सरकार ने पिता को मिलने वाले पितृत्व अवकाश की अवधि को बढ़ाकर 14 सप्ताह कर दिया है। अब माता-पिता दोनों मिलकर कुल 49 सप्ताह का अवकाश ले सकते हैं। नार्वे की गठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टी सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी के प्रमुख यूदुन लिस्बाकेन ने टैब्लॉयड ‘वेरदेंस गैंग (वीजी)’ से कहा कि यह फैसला एक जुलाई 2013 से लागू किया जाएगा। यह नार्वे सरकार की वाषिर्क बजट का हिस्सा है। बजट सोमवार को पेश होना है।
इस फैसले के बाद अब माता-पिता बच्चे के तीन वर्ष का होने तक 47 से 49 सप्ताह का अवकाश ले सकते हैं। इस दौरान उन्हें पूरा वेतन मिलेगा। इसके अलावा 57 से 59 सप्ताह का अवकाश लेने पर 80 प्रतिशत वेतन मिलेगा। पूरे अवकाश के दौरान पिता को 14 सप्ताह की छुट्टी लेनी होगी। पहले पिता को 12 सप्ताह का अवकाश मिलता था। लिस्बाकेन के इस बयान की नार्वे के बाल, समानता और सामाजिक समावेशन मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 17:56