नार्वे संरक्षण: चाचा से मिलेंगे भारतीय बच्‍चे - Zee News हिंदी

नार्वे संरक्षण: चाचा से मिलेंगे भारतीय बच्‍चे

 

ओस्‍लो : नार्वे के एक अथॉरिटी की ओर से भारतीय दंपति के बच्‍चे अभिज्ञान और ऐश्‍वर्या को जबरन अगल कर दिए जाने के बाद अब इस बात की संभावना बनी है कि ये भारतीय बच्‍चे बुधवार को अपने चाचा से मिलेंगे। गौर हो कि चाचा ने इन बच्‍चों ( एनआरआई दंपति अनुरुप और सागरिका भट्टाचार्य के बच्‍चे) का संरक्षण हासिल करने पर सहमति जताई है।

 

वहीं, विदेश मंत्रालय ने नार्वे में संरक्षण में लिए गए दो भारतीय बच्चों का संरक्षण मांगने वाले कोलकाता के गैरसरकारी संगठन ‘इंडियाज स्माइल’ के अधिकारियों से नौ अप्रैल को दिल्ली में विदेश मंत्रालय में आकर मिलने के लिए कहा है। एनजीओ के न्यासी सचिव राजीव सरकार ने आज कहा कि विदेश मंत्रालय के इस संदेश से पहले एनजीओ ने 23 मार्च को विदेश मंत्रालय में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि उसे नार्वे में माता-पिता के बीच मतभेद के कारण संरक्षण में लिये गये दो भारतीय बच्चों को वापस लाने की अनुमति दी जाए।

 

सरकार ने कहा कि हमने भारत सरकार से अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के बच्चों अभिज्ञान (03) और ऐश्वर्या (01) को वापस लाने की अनुमति और अब तक इस संबंध में हुए पत्राचार और गतिविधि के बारे में जानकारी देने की मांग की है। अपनी याचिका में एनजीओ ने सरकार से अनुरोध किया है कि नार्वे के साथ उसके बालकल्याण केंद्रों के ‘अमानवीय रवैये’ का मुद्दा उठाया जाए और उसके क्रियाकलापों की निंदा की जाए।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 22:06

comments powered by Disqus