Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 09:24
वाशिंगटन : फिर से सत्ता में लौटने की ख्वाहिश रखने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना करते हुए साउथ कैरोलिना प्रांत की भारतीय-अमेरिकी गर्वनर निक्की हैले ने कहा कि ओबामा अमेरिका का नेतृत्व करने में असफल रहे हैं। हैले व्हाइट हाउस में आयोजित एक रात्रि भोज में भी नहीं गई। हैले इस साल के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा उनके राज्य के विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं।
हैले ने कहा कि साउथ कैरोलिना में हम उनके समर्थन के बिना अपना कोई भी विधेयक पारित नहीं करा सकते। वह सब पर रोक लगा देते हैं। उन्होंने कहा कि हम अवैध आव्रजन सुधार विधेयक लाते हैं, वह उसे रोक देते हैं। हम मतदाता पहचान पत्र विधेयक लाते हैं, वह उसे रोक देते हैं। हम बोइंग से संबधित विधेयक लाते हैं, वह उसे भी रोक देते हैं। मेरा मतलब है कि मैं केवल एक गर्वनर बनना चाहती हूं जो अपने राज्य की देखरेख कर सके। राष्ट्रपति पूरे देश को नियंत्रित करना चाहते हैं और वह असफल हो रहे हैं।
40 वर्षीय हैली ओबामा परिवार द्वारा व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज में भी नहीं गई। उन्होंने वजह बताई कि रविवार के दिन उन्हें दोस्तों से मिलना था। हालांकि उन्होंने एक दिन बाद ओबामा से अपने राज्य में दो बंदरगाहों को और गहरा करने के लिए धनराशि की मांग की। ओबामा के साथ राज्यों के गर्वनरों की बैठक के बाद हैली ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने उनसे निजी तौर पर बंदरगाहों को लेकर बात की।
अमेरिका के किसी राज्य की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला गर्वनर हैले ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ओबामा को चार्ल्सटन बंदरगाह को और गहरा करने के लिए अभियंताओं के अध्ययन से संबंधित 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि शामिल करने के लिए शुक्रिया नहीं किया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 14:54