निक्की हेले के पति अफगानिस्तान में तैनात

निक्की हेले के पति अफगानिस्तान में तैनात

निक्की हेले के पति अफगानिस्तान में तैनात वाशिंगटन : अमेरिका प्रांत साउथ कैरोलीना की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेले के पति माइकल एक साल के मिशन के पर अफगानिस्तान में तैनात किए गए है। उन्हें विदा करते वक्त निक्की की आंखे भर आईं।

माइकल हेले ‘साउथ कैरोलीना नेशनल गार्ड’ में कैप्टन हैं। इसके साथ वह 2006 में जुड़े थे और अफगानिस्तान में उनकी यह पहली तैनाती है।

अफगानिस्तान जाने से पहले वह इंडियाना में एक महीने के प्रशिक्षण में शामिल होंगे। वह अफगानिस्तान मिशन की उस इकाई में शामिल होंगे जो अफगान किसानों को बेहतर फसल पैदा करने के हुनर सिखाएगी।

माइकल को विदा करने के लिए निक्की और उनके दोनों बच्चे बेटी रेना (14) एवं बेटा नलिन (10) मौजूद थे। इस मौके पर वे एक दूसरे के गले मिले और इस दौरान सबकी आंखों में आंसू थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 18:11

comments powered by Disqus