Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 00:11

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का कहना है कि सीरियाई सेना देश में ‘निर्णायक युद्ध’ लड़ रही है। सेना के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर असद ने कहा, सेना देश में निर्णायक युद्ध लड़ रही है जिस पर देश और यहां की जनता का भविष्य टिका हुआ है। दुश्मन हमारे बीच हैं जो देश को अस्थिर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हमारे दुश्मन लोगों को राष्ट्रीय निर्णय से अलग-थलग करना चाहते हैं, लेकिन वे गौरवशाली जनता को देखकर हतप्रभ हैं। उन लोगों की साजिश नाकाम की गईं और उन्हें पराजित भी किया गया। सीरिया में बीते 16 महीनों से हिंसा हो रही है। अब तक 19 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 00:11