Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 13:50

वाशिंगटन : पिछले साल दिसंबर में एक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद बंदूकों पर प्रतिबंध लगाने की राष्ट्रपति बराक ओबामा की कोशिशों से बंदूक मालिकों में पैदा हुई चिंताओं को दूर करने के लिए व्हाइट हाउस ने स्कीट निशानेबाजी करते हुए ओबामा की तस्वीरें जारी की हैं।
ओबामा सोमवार को गोलीबारी पर रोक लगाने के मकसद से अपनी योजना को लेकर बंदूकों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कांग्रेस से अपील करेंगे।
14 दिसंबर को कनेक्टिकट के न्यूटाउन शहर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने 20 बच्चों और छह वयस्कों को गोलियों से छलनी कर दिया था। इसके बाद से राष्ट्रपति ने अपने दूसरे कार्यकाल के एजेंडे मं् असॉल्ट रायफल और अधिक क्षमता वाले कारतूसों पर रोक लगाने की कोशिशों को मुख्य जगह दी है।
लेकिन उनके उपायों को बंदक कंपनियों के लॉबी समूहों, राजनेताओं, आलोचकों, बंदूक मालिकों आदि के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि ऐसा करना यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा।
हाल के दिनों में ओबामा ने ऐसा दिखाने की कोशिश की है कि बंदूक पर रोक लगाने की कोशिशों के बावूजद निशानेबाजी के खेल में उनकी रूचि है।
व्हाइट हाउस के फ्लिकर पेज पर ओबामा की यह तस्वीरें देखी जा सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 3, 2013, 13:50