Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 09:43
लंदन : रूस के एक पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि यदि वहां आगामी मार्च में निष्पक्ष राष्ट्रपति चुनाव हुए तो ब्लादिमीर पुतिन के हारने की प्रबल संभावना है।
वर्ष 2000 से 2004 तक पुतिन के कार्यकाल में प्रधानमंत्री रह चुके मिखाइल कास्यानोव ने ‘द संडे टेलीग्राफ’ को दिए साक्षात्कार में आरोप लगाया कि रूस की ताकतवर शख्सीयत अपने शासन के खिलाफ प्रदर्शनों से परेशान है। कास्यानोव ने कहा, ‘वह नाराज और भयभीत हैं तथा आत्मनियंत्रण खो चुके हैं। पुतिन समझते हैं कि उन पर सामाजिक दबाव हर समय बढ़ रहा है। वह निराश हैं।’ इस पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है पुतिन के अंत की शुरुआत हो चुकी है।
उन्होंने कहा, ‘पहली बार मुझे कोई संदेह नहीं है कि यदि मैं या मेरा कोई सहयोगी राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में पंजीकृत होता है तो निसंदेह दूसरे दौर के चुनाव में जीतेगा।’ कास्यानोव ने वर्ष 2008 में पुतिन के खिलाफ राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की कोशिश की थी लेकिन वह तकनीकी कारणों से अयोग्य करार दिए गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 15:14