नीतीश कुमार के सम्मान में जरदारी की विशेष डिनर पार्टी

नीतीश कुमार के सम्मान में जरदारी की विशेष डिनर पार्टी

नीतीश कुमार के सम्मान में जरदारी की विशेष डिनर पार्टीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दीवाली के मौके पर विशेष रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। नीतीश के साथ मुलाकात दीवाली के दिन होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति ने यह फैसला किया।

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक नीतीश और उनके प्रतिनिधिमंडल को शाम में राष्ट्रपति भवन में जरदारी से मिलना था जिसके बाद विदेश मंत्रालय में उनके लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था।

भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि जब जरदारी को जानकारी मिली कि नीतीश उनसे दीवाली के दिन मिल रहे हैं तो उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए राष्ट्रपति भवन में ही रात्रिभोज का आयोजन करने का निर्णय लिया।

राष्ट्रपति का यह निर्णय पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लिए नीतीश के दौरे के महत्व को दर्शाती है। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के विशेष सहायक फवाद चौधरी ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने में जरदारी व्यक्तिगत तौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं। खास तौर पर व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में।

दीवाली के मौके पर जरदरी ने हिन्दुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश में हिन्दुओं समेत अन्य अल्पसंख्यक एकसमान हैं और उन्हें भी सभी नागरिक अधिकार प्राप्त हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार से यहां एक सप्ताह के दौरे पर आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 13:53

comments powered by Disqus