Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 22:05
कराची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सिंध प्रांत के लरकाना जिले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों जुल्फीकार अली भुट्टो और उनकी पुत्री बेनजीर भुट्टो की मजार पर गए।
कुमार के साथ सिंध असेंबली के स्पीकर निसान अहमद खुसरो भी थे। कुमार ने मजारों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और पीपीपी नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
सप्ताह भर की सद्भावना यात्रा पर पाकिस्तान आए नीतीश नौ नवंबर को कराची पहुंचे। उनका लाहौर और इस्लामाबाद जाने का भी कार्यक्रम है।
सरकारी संवाद एजेंसी एपीपी के अनुसार लरकाना में मोहनजोदड़ो हवाई अड्डे पर कुमार और उनके साथ आए 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्कूली छात्रों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया।
कुमार सोमवार को पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की मजार पर गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 22:05