Last Updated: Monday, March 12, 2012, 03:24
गाजा सिटी: इजरायल के प्रधानमंत्री की अपने देश पर रॉकेट दागने वाले विद्रोहियों को न बख्शने की चेतावनी के बाद गाजा पर इजरायल लड़ाकू विमानों ने हमले किए जिससे करीब 35 लोग घायल हो गए।
हमास की आपात सेवाओं के प्रवक्ता अधम अबू सेल्मिया ने खबर दी है कि गाजा पट्टी पर कम से कम छह हवाई हमले किए गए। इनमें से दो हमले जाबालिया में शरणार्थी शिविर पर किए गए जिसमें 33 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर बच्चे हैं।
गाजा सिटी के पूर्व में किए गए दो हमलों में दो व्यक्ति घायल हुए हैं। दो हमले खुले मैदानों में किए गए। इजरायली प्रवक्ता ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने ‘हथियार रखने के एक गोदाम को और उत्तरी गाजा पट्टी में चार रॉकेट प्रक्षेपण स्थलों को निशाना बनाया।
दक्षिणी गाजा पट्टी में भी एक रॉकेट प्रक्षेपण स्थल पर हमला किया गया।’ इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी थी कि जब तक जरूरी होगा तब तक हमले किए जाएंगे। हमास के अधिकारियों का कहना है कि मिस्र की मध्यस्थता में संघर्ष विराम के प्रयास नाकाम रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 08:55