Last Updated: Friday, March 9, 2012, 03:28
यरूशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर दोहराया कि इजरायल कभी भी नहीं चाहेगा कि ईरान के पास परमाणु हथियार हों। हाल ही में नेतन्याहू अमेरिका गए थे और वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी बातचीत तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर ही केंद्रित थी।
उन्होंने एक निजी चैनल 10 टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘‘ईरान के पास परमाणु हथियार होना हमें स्वीकार नहीं होगा क्योंकि इससे हमारे देश के अस्तित्व को खतरा होगा।’
नेतन्याहू ने कहा ‘अपनी रक्षा करना हमारा अधिकार भी है और दायित्व भी।’ पश्चिमी देश और इजरायल मानते हैं कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य परमाणु बम हासिल करना है लेकिन ईरान कहता है कि उसकी परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या ईरान पर हमला करने से पहले वह तेहरान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने देना चाहते हैं, उन्होंने कहा ‘अगर शांतिपूर्ण तरीके से हल मिल जाए, ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम त्याग दे, अपने परमाणु प्रतिष्ठान खास कर कौम्स स्थित परमाणु स्थल नष्ट कर दे और यूरेनियम संवर्धन बंद कर दे तो हम बहुत खुश होंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 08:58