नेतृत्व के गुर सीखने यूएस गए भारतीय सांसद

नेतृत्व के गुर सीखने यूएस गए भारतीय सांसद


वाशिंगटन : सात राजनीतिक दलों के 11 भारतीय सांसद इन दिनों अमरीका के येल विश्वविद्यालय में वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों और राजनीतिक चिंतकों के साथ पारस्परिक संवाद में जुटे हैं। भारत-येल संसदीय लीडरशिप कार्यक्रम के तहत अमरीका की राजनीति और अर्थव्यवस्था को समझने के मकसद से 20 जून शुरू हुए छठे चरण यह कार्यक्रम इस शनिवार को समापन होगा।

इस दौरान नाजुक वैश्विक अर्थव्यवस्था, मध्यपूर्व के राजनीतिक हालात और इसी साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति के चुनावों पर चर्चा हुई। येल के अध्यक्ष रिचर्ड सी लेविन के मुताबिक इस कार्यक्रम से इन सांसदों को नेतृत्व सम्बंधी चुनौतियों को समझने और उनका हल खोजने में मदद मिलेगी।

भारत-अमेरिकी संसदीय मंच के अध्यक्ष और बीजू जनता दल के सांसद जय पांडा का कहना है कि भारतीय सांसदों के लिए आयोजित किए जाने वाले इस सालाना नेतृत्व कार्यक्रम को काफी सराहा जा रहा है। यह कार्यक्रम छह साल से आयोजित किया जा रहा है।

पांडा के अलावा इस दल में तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, असम गण परिषद के बीपी वैश्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के थॉमस संगमा और वंदना चव्हाण, कांग्रेस के मधु गौड़, मनिका टैगोर, और मुकुट मिथि, भाजपा के शिव कुमार उदासी और कमलेश पासवान और झारखण्ड विकास मोर्चा के अजय कुमार शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 13:28

comments powered by Disqus