'नेपाल की शांति प्रक्रिया में विदेशी दखल नहीं' - Zee News हिंदी

'नेपाल की शांति प्रक्रिया में विदेशी दखल नहीं'



काठमांडू : भारत ने नेपाल की शांति प्रक्रिया और संविधान का मसौदा तैयार करने में किसी भी तरह के विदेशी दखल को अस्वीकार करते हुए कहा है कि वह अपने इस पड़ोसी देश को बहुदलीय लोकतंत्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।

 

काठमांडो में भारतीय राजदूत जयंत प्रसाद ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि सभी दल शांति प्रक्रिया को पूरा करने और संविधान का मसौदा तैयार करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे सकारात्मक कदम उठाएं। पिछले दिनों कार्यभार संभालने वाले प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, शांति और संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया बिना किसी विदेशी दखल के नेपाली जनता और राजनीतिक दलों की ओर से पूरी होनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा, नेपाली प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई के भारत दौरे के समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेपाल में शांति प्रक्रिया और संविधान का मसौदा तैयार करने पर सहमति बनाने के लिए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया था ताकि नेपाल पूरी तरह से बहुदलीय लोकतंत्र में परिवर्तित हो सके। (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 20:17

comments powered by Disqus