नेपाल के पूर्व पीएम एमएम सिंह श्रेष्ठ का निधन

नेपाल के पूर्व पीएम एमएम सिंह श्रेष्ठ का निधन

काठमांडो : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एम एम सिंह श्रेष्ठ का आज यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। अधिकारियों ने बताया कि फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित 70 वर्षीय श्रेष्ठ ने यहां नोर्विक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

श्रेष्ठ का महीने भर तक नई दिल्ली में मेडिसिटी अस्पताल में इलाज चला था और उनके स्वास्थ्य में कोई ठोस सुधार नहीं होने पर उन्हें मंगलवार की रात को ही राजधानी लाया गया था। श्रेष्ठ को कुछ समय के लिए नोर्विक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

वह अप्रैल 1990 तक करीब चार साल तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे । उस समय राजनीतिक दलों ने लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए आंदोलन छेड़ा था। यूसीपीएन माओवादी अध्यक्ष प्रचंड और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के कमल थापा ने श्रेष्ठ को श्रद्धांजलि अर्पित की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 16:34

comments powered by Disqus