नेपाल के पू्र्व नरेश ज्ञानेंद्र को पीएम ने दी चेतावनी

नेपाल के पू्र्व नरेश ज्ञानेंद्र को पीएम ने दी चेतावनी

नेपाल के पू्र्व नरेश ज्ञानेंद्र को पीएम ने दी चेतावनीकाठमांडो : नेपाल के प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टाराई ने आज पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र शाह को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने शासन में वापसी की अपनी आकांक्षा के बारे में बातचीत जारी रखी, तो उनको दी गई सारी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। भट्टाराई ने अपदस्थ नेरश से देश के मौजूदा राजनीतिक गतिरोध का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करने को कहा।

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि पूर्व नरेश ने कोई सबक नहीं सीखा है। जो कुछ भी सुविधाएं उन्हें प्राप्त है उसे वह गंवा देंगे। भट्टाराई ने कहा कि मौजूदा गतिरोध के बावजूद राजनीतिक दल आमराय की ओर बढ़ रहे हैं और यदि राजशाही ने अपना सिर उठाने की कोशिश की तो सभी पार्टियां एक जुट हो जाएंगी।

गौरतलब है कि नारायणहिती पैलेस से विदा होने के चार साल बाद शाह ने शासन में लौटने की अपनी आकांक्षा जाहिर कर देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। ज्ञानेंद्र ने हाल में एक निजी टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में शासन में लौटने के बारे में टिप्पणी की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 22:16

comments powered by Disqus